शनि शुभ होने पर निम्न उपाय करें: – नीलम रत्न, चांदी की अंगूठी में बनवा कर, मध्यमा अंगुली में, शनिवार के दिन प्रातः पहनें। – नीले रंग की वस्तुओं का उपयोग करें जैसे नीले वस्त्र, चादर, पर्दे आदि। – शनि से संबंधित वस्तुओं (जैसे लोहा, तेल, चमड़ा आदि) का व्यापार करें और शनि के दिन एवं नक्षत्रों का विशेष तौर पर उपयोग करें। – लोहे के बरतन में 7 काली मिर्च, 7 काले चने के दाने, पत्थर का कोयला, 7 दाने उड़द की साबुत दाल, एक चमड़े का टुकड़ा एवं नीले रंग का वस्त्र/ कपड़ा डाल कर घर के आंगन में दबा दें। – इष्ट देव या शनि देव की लोहे की मूर्ति बनाएं, बनवाएं और शनि को शुभ मुहूर्त में घर/ कार्यस्थान में रखें। – शनिवार के दिन सरसों के तेल का तिलक करें और खाने में इसका उपयोग करें। – 5 शनिवार शनि देव/भैरों के मंदिर में सरसों के तेल का दीपक जलाएं। – शनिवार को घर में भैंस रखें या भैंस को हरा चारा खिलाएं। – शनिवार को उड़द की दाल का उपयोग खाने में करें। – नीले रंग की बोतल में सूर्यतप्त जल का उपयोग 27 दिन करें। – शनिवार को काला-भूरा कुत्ता पालें। – स्टील के बरतनों का उपयोग करें। – शनिवार को सिर और बदन पर सरसों के तेल की मालिश करें। – काले घोड़े के नाल का छल्ला/शनि यंत्र का उपयोग करें (मध्यमा अंगुली में धारण करें)। – शनिवार के दिन लोहे का कड़ा हाथ में पहनें। शनि अशुभ होने पर निम्न उपाय करें: – शनि यंत्र, 23000 मंत्रों द्वारा अभिमंत्रित कर के धारण करें। – नीले रंग की वस्तुओं का उपयोग पूर्णतया वर्जित है। – भैंस या कुत्ता न पालें। – 5 शनिवार को आक के पौधे पर लोहे का टुकड़ा चढ़ाएं। – 5 शनिवार लोहे की कटोरी में तेल का दान करें। – 5 शनिवार कौआंे को दही-रोटी डालें। – 7 शनिवार सवा किलो उड़द की साबुत दाल दान करें। – उड़द की साबुत दाल के 7 दाने, 7 चने के दाने, 7 काली मिर्च, 7 कीलें, 1 पत्थर के कोयले का टुकड़ा, 1 चमड़े का टुकड़ा बहते पानी में बहाएं। – उपर्युक्त चीज़ों को नीले कपड़े में बांध कर निर्जन जगह दबाएं। – नशे की चीजों का उपयोग न करें। – भैंस को 7 शनिवार सतनाजा चराएं। – चींटियों को 7 शनिवार काले तिल, आटा और शक्कर डालें। – शनिवार को नया कार्य या यात्रा आरंभ न करें। – 5 शनिवार श्मशान घाट में लकड़ी का दान करें। – मंदिर में शनि की वस्तुओं का 5 शनिवार दान करें। – निर्धन को 7 शनिवार भोजन कराएं। – 7 शनिवार मछलियों को आटे की गोलियां डालें। – शनिवार को दान न लें। – पत्थर का कोयला मंदिर/भंडारे के लिए दान करें। – काले कुत्ते को दूध पिलाएं।
289