Other Articlesउपाय लेख

Nazar Dosh Upay :जानें नजर उतारने के चमत्कारी उपाय…..

147views

Nazar Dosh Upay :जानें नजर उतारने के चमत्कारी उपाय….

जर लगना एक बहुत बड़ा दोष माना जाता है। कई बार देखा गया है की नज़र के कारण अच्छा भला व्यवसाय अचानक रुक जाता है, पति-पत्नी मैं झगड़ा हो जाता है, बच्चे या बड़े दोनों बीमार पड़ जाते है या बनता काम बिगड़ जाता है। नज़र अनजाने में या जानते हुए लग जाती है। कहते है कि बेटे को माँ की भी नज़र लग जाती है,

हम सभी में बहुत सी सोई हुई शक्तियां हैं जो किसी विशेष परिस्थति में जागती हैं। अक्सर किसी विशेष समय में नज़र या बद्दुआ लग जाती है, ये एक नकारात्मक उर्जा है जो आँखों के ज़रिये बाहर आती है। यदि आप भी किसी ऐसी ही परेशानी का सामना कर रहे है, तो आप घर बैठे ही उपचार कर सकते है, इन बहुत ही करामाती और सरल उपायों के माध्यम से… उपाय कई प्रकार के होते हैं और ये उपाय ठीक से किए जाते हैं तो व्यक्ति के घर की दशा बदल सकती है।

 

नजर उतारने के  उपाय

  • यदि किसी बच्चे को या बड़े इंसान को बुरी नजर लग जाए तो पीड़ित व्यक्ति के ऊपर से (सिर से पैर तक) सात बार नींबू वार कर उसके चार टुकड़े करके किसी सुनसान स्थान या किसी तिराहे पर फेंक दें। नींबू के टुकड़े फेंकने के बाद पीछे न देखें।
  • घर में कोई बार-बार बीमार पड़ जाता है, मन चिड़चिड़ा रहता है, काम में मन नहीं लगता, बनते काम बिगड़ते हैं, बच्चा दूध नहीं पीता है..ऐसे में आमतौर पर यही कहा जाता है कि नजर लग गई है। नजर उतारने के लिए कई तरह के उपाय किए जाते हैं और माना जाता है कि इन्हें करने से बुरी नज़र का प्रभाव खत्म हो जाता है। जानें ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में…

     

  • जब भी यह आशंका हो कि आपको किसी की नजर लग गई है तो हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करना शुरु कर दें। माना जाता है कि कुछ ही दिनों में इससे आप अपने अंदर सकारात्मक उर्जा महसूस करने लगते हैं

  • एक साफ रुमाल पर हनुमानजी के पांव का सिंदूर, दस ग्राम काले तिल, दस ग्राम काले उड़द, एक लोहे की कील, तीन साबुत लाल मिर्च लेकर पोटली बनाएं और नजर लगे व्यक्ति के सिरहाने यह पोटली रख दें। चौबीस घंटे बाद पोटली को बहते हुए जल में बहा दें। ऐसा करने से जल्द ही बुरी नज़र का असर कम खत्म हो जाएगा।

  • अगर आपको लगता है कि आपके बच्चे का विकास रुक गया है तो फिटकरी और सरसों को बच्चे पर से सात बार वारकर चूल्हे पर झोंक दें, नजर उतर जाएगी।

  • बच्चा ज्यादा चिड़चिड़ा हो जाए तो एक तांबे के लोटे में पानी और ताजे फूल लेकर बच्चे पर से 11 बार उतारें। इसे किसी भी गमले में डाल दें। नजर का असर कम होगा।

  • लहसुन, राई, नमक, प्याज़ के छिलके एवं सूखी लाल मिर्च। इन सबको नजर लगे बच्चे से सात बार उतारकर अंगारों पर डाल दें। जलने पर बदबू न आए तो समझें नजर लगी है। इस उपाय से नजर उतर भी जाएगी।

  • राई के कुछ दाने, नमक की सात डली और सात साबुत लाल सूखी मिर्च (डंठल वाली) बाएं हाथ की मुट्ठी में लें और नजर लगे व्यक्ति को लिटाकर सिर से पांव तक सात बार उतारा करें। फिर इन सबको जलते हुए चूल्हे में झोंक दें। यह टोटका करते समय बोलें नहीं। इसे केवल मंगलवार और रविवार को ही करें।