Vastu

वास्तु में फव्वारा

158views

आपने बड़े भवन, होटल, कमर्शियल कॉम्पलेक्स आदि में अक्सर फाउंटेन लगे देखे होंगे। दरअसल जल संबंधी दोष दूर करने के लिए जलाशय या फव्वारा लगाया जाता है। जल जीवन का प्रतीक है इसलिए यह शुभ होता है, लेकिन यदि जल स्थान
और घर का ढलान गलत दिशा में बना है तो इससे सारा धन व्यर्थ बहता रहता है। जल संबंधी दोष दूर करने के लिए पूर्व दिशा या ईशान कोण में जल से भरा पात्र रखना चाहिए।