326
रिश्ता हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा होता है। अगर आप व्यापार करते हैं अच्छी जॉब करते हैं लेकिन आपके रिश्तें आपके पार्टनर के साथ बेहद ही खराब हैं तो जिंदगी बेरंग सी हो जाती है। कहते हैं रिश्ता जितना पुराना होता जाता है उतनी उसमें मिठास आती जाती है। उतनी एक-दूसरे की जिम्मेवारी का एहसास होने लगता है। अगर आपका सपना है कि रिश्ता बनाकर रखना चाहते हैं तो छोटी-छोटी चीजों को ध्यान में रखकर आप अपनी इस इच्छा को पूरा कर सकते हैं। रिश्ते को कैसे आप बरकार रखें व कैसे अपनी लव-लाईफ को बनाएं रंगीन आईए जानते हैं।
- कभी-कभी बिना वजह झगड़े होने लगते हैं जिसकी कोई वजह नहीं होती और हम एक-दूसरे से झगड़ने लगते हैं इसके लिए कमरे का वास्तु जिम्मेदार हो सकता है।
- आग्नेय कोण या दक्षिण-पूर्व में बेडरूम कभी ना रखें, इससे मन और स्वभाव पर असर होता है। आप शक करने लगते हैं अपने पार्टनर पर और ऐसा तभी होता है जब वास्तु के अनुसार उत्तर पश्चिम दिशा प्रभावित हो, कटा हुआ हो, ऊंचा हो या बहुत नीचा हो।
- पूर्व की ओर या दक्षिण की ओर मुख करके सोना सुखदायक होता है व ध्यान रहे कि आपका पैर मुख्य द्वार की ओर ना हो।
- अपने बेडरूम में सफेद रंग करवाएं और पांच सफेद पत्थर रखें।
- बेडरूम में शीशा या आईना रखने से बचें, यह गलतफहमियों और झगड़ों को बढ़ाने का काम करता है। बेडरूम में यदि जगह के आभाव की वजह से आईना लगा है तो रात को इसे कपड़े से ढककर रखें।
- जोड़े जिस बेड पर सोते हैं उसके अंदर बर्तन, किताबें, टूटा सामान, खराब इलेक्ट्रॉनिक सामान, दवाइयां इत्यादि न रखें।
- उत्तर पूर्व दिशा के कमरे में पति-पत्नी को सोने के लिए प्रयोग नहीं करना चाहिए।
- कमरे की लाइट हल्की रखें, परिवार की खुशी वाली पेंटिंग लगाएं।
- घर में तुलसी का पौधा लगाएं, रोज पति-पत्नी उसे सींचें, आपसी झगड़ा कम होगा।
- अपने बिस्तर के सामने राधा-कृष्ण का चित्र लगा सकते हैं तो आपके बीच प्यार में वृद्धि होगी और तनाव दूर हो जाएंगे।
इन सरल से अचूक वास्तु के उपायों को आपनाकर आप अपने जीवन और रिश्तों में प्यार का संचार कर सकते हैं व सुख, समृद्धि और खुशहाली को निमंत्रण दे सकते हैं।
Astro Vastu