अगस्त माह के चौथे सप्ताह में कई महत्वपूर्ण व्रत, जानें कब है दही हांडी, बलराम जयंती एवं गोगा नवमी
अगस्त माह के चौथे सप्ताह में कई महत्वपूर्ण व्रत, त्योहार एवं पर्व आने वाले हैं। इसमें श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, बलराम जयंती और दही हांडी प्रमुख हैं। इस वर्ष भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी दो दिन पड़ रही है। हालांकि इसमें एक दिन जन सामान्य के लिए और एक दिन वैष्णव संप्रदाय के लिए है। जन सामान्य के लिए श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 23 अगस्त दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से दो दिन पूर्व बलराम जयंती मनाई जाएगी।
आइए जानते हैं इस सप्ताह के प्रमुख व्रत एवं त्योहारों के बारे में —
21 अगस्त : हलषष्ठी व्रत। बलराम जयंती।
22 अगस्त : शीतला सप्तमी व्रत।
23 अगस्त : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत
24 अगस्त : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी व्रत (वैष्णव)। संत ज्ञानेश्वर जयंती।
25 अगस्त : गोगा नवमी। दही हांडी।
27 अगस्त : गोवत्स पूजा द्वादशी।