Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर नहीं खरीद सकते हैं महंगा सोना, तो घर ले आएं ये तीन चीज
Akshaya Tritiya 2019 इस बार अक्षय तृतीया का महापर्व 7 मई को है। इस दिन मांगलिक कार्य, मुंडन, शादी विवाह, बहू का प्रथम बार चौका छूना, दूकान की ओपनिंग व्यापार का प्रारंभ और सारे शुभ कार्यवकिए जाते हैं। पंचांग के मुताबिक अक्षय तृतीया बहुत ही शुभ दिन माना जाता है। इस वर्ष पूरे 15 साल बाद अक्षय तृतीया पर सूर्य, शुक्र, चंद्र और राहु अपनी उच्च राशि में प्रवेश करेंगे।
यह बेहद शुभ संयोग है। इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना गया है। कहते हैं कि इस दिन सोना या फिर कोई भी अन्य कीमती वस्तु खरीदने से वह अक्षय यानि कभी भी ना खत्म होने का फल प्राप्त करता है। मगर बहुत से लोग इस दिन सोना महंगा होने की वजह से इसे नहीं खरीद नहीं पाते। ऐसे में आपको क्या करना चाहिये जिससे आपको सोना खरीदने जितना ही फल प्राप्त हो, आइये जानते हैं…
अक्षय तृतीया के दिन सोने की जगह खरीदें ये चीजें
लक्ष्मी की चरण पादुका
यदि आप इस दिन सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो अपने घर में लक्ष्मी जी की चरण पादुका लाएं और उसकी नियमित पूजा अर्चना करें। इससे आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होने पाएगी।
इन चीजों का करें दान
अक्षय तृतीया को अधिक फलदायी बनाने के लिये इस दिन अपने पितरों और पूर्वजों को खुशी प्रदान करने के लिये जल कलश, पंखा, छाता, सत्तू, ककड़ी, खरबूजा, शक्कर, घी आदि का दान ब्राह्मण को करना चाहिये।
11 कौड़ियों का उपाय
इस दिन 11 कौड़ियों को खरीद कर किसी लाल कपड़े में बांध कर घर के मंदिर में रखें। इससे माता लक्ष्मी आकर्षित होंगी और घर में खूब धन बरसाएंगी।