व्रत एवं त्योहार

Akshaya Tritiya 2019: अक्षय तृतीया पर नहीं खरीद सकते हैं महंगा सोना, तो घर ले आएं ये तीन चीज

274views
वैषाख शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया के रूप में मनया जाता है हमारे धर्मग्रंथों में बहुत से दुखों तथा द्रारिदयहरण का निवारण इस दिन पूजन करने से समाप्त होना माना जाता है। इस दिन व्रत तथा पूजन करने पर जीवन दुखरहित होकर सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति का कारण हेाता है। इस दिन स्नान कर भगवान षिव के पूजन का विधान है। प्रातःकाल किसी नदी या सरोवर पर स्नान कर भगवान शंकर, पार्वती और तुलसी की एक सौ आठ परिक्रमा करें और प्रत्येक परिक्रमा में कोई वस्तु चढ़ायें। इसके पष्चात् वे सभी वस्तुएॅ किसी जरूरतमंद को दान का दिनभर भगवान शंकर के मंत्रों का मानसिक जाप करते हुए सायंकाल पुनः सरसों के तेल का दीपक वृक्ष पर जलाकर व्रत का पारण करें। ऐसा करने पर जीवन से दुख दूर होकर जीवन में सुख तथा विवाद की समाप्ति होकर जीवन र्निविवाद बनता है। आज के दिन भगवान की पूजा भी की जाती है। जीवन में अभाव तथा दरिद्रता से पीडि़त लोग आज के दिन भगवान की उपासना करके सभी अभावों से मुक्त हो सकते हैं। इस दिन प्रातःकाल स्नान संकल्पपूर्वक व्रत करना चाहिए। भगवान शिव का अभिषेक करना चाहिए। तथा विष्णुकांता के पुष्प चढ़ाकर भगवान शनि की प्रसन्नता के लिए काले तिल, काली उड़द, लोहे का छल्ला तथा सरसो का तेल एवं शहद और गुड़ का दान करना चाहिए। इस दिन याचकों को यथाषक्ति दान करना चाहिए एवं जरूरतमंदों की अपने हाथो से सेवा करनी चाहिए। ऐसा करने से सभी मनोरथ पूरे होते हैं। इस दिन विवाह या नवीन कार्य प्रारंभ करना भी शुभ माना जाता है।

Akshaya Tritiya 2019 इस बार अक्षय तृतीया का महापर्व 7 मई को है। इस दिन मांगलिक कार्य, मुंडन, शादी विवाह, बहू का प्रथम बार चौका छूना, दूकान की ओपनिंग व्यापार का प्रारंभ और सारे शुभ कार्यवकिए जाते हैं। पंचांग के मुताबिक अक्षय तृतीया बहुत ही शुभ दिन माना जाता है। इस वर्ष पूरे 15 साल बाद अक्षय तृतीया पर सूर्य, शुक्र, चंद्र और राहु अपनी उच्च राशि में प्रवेश करेंगे।

यह बेहद शुभ संयोग है। इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना गया है। कहते हैं कि इस दिन सोना या फिर कोई भी अन्‍य कीमती वस्‍तु खरीदने से वह अक्षय यानि कभी भी ना खत्‍म होने का फल प्राप्‍त करता है। मगर बहुत से लोग इस दिन सोना महंगा होने की वजह से इसे नहीं खरीद नहीं पाते। ऐसे में आपको क्‍या करना चाहिये जिससे आपको सोना खरीदने जितना ही फल प्राप्‍त हो, आइये जानते हैं…

अक्षय तृतीया के दिन सोने की जगह खरीदें ये चीजें

लक्ष्मी की चरण पादुका
यदि आप इस दिन सोना नहीं खरीद पा रहे हैं तो अपने घर में लक्ष्‍मी जी की चरण पादुका लाएं और उसकी नियमित पूजा अर्चना करें। इससे आपके घर में कभी भी धन की कमी नहीं होने पाएगी।

इन चीजों का करें दान 
अक्षय तृतीया को अधिक फलदायी बनाने के लिये इस दिन अपने पितरों और पूर्वजों को खुशी प्रदान करने के लिये जल कलश, पंखा, छाता, सत्‍तू, ककड़ी, खरबूजा, शक्‍कर, घी आदि का दान ब्राह्मण को करना चाहिये।

11 कौड़ियों का उपाय 
इस दिन 11 कौड़ियों को खरीद कर किसी लाल कपड़े में बांध कर घर के मंदिर में रखें। इससे माता लक्ष्‍मी आकर्षित होंगी और घर में खूब धन बरसाएंगी।

Pt.P.S Tripathi
Mobile no-9893363928,9424225005
Landline no-0771-4035992,4050500
Feel Free to ask any questions in