व्रत एवं त्योहार

आज गुरु पूर्णिमा, ऐसे करें पूजा, गुरु पूर्णिमा मंत्र

357views

Guru Purnima: हिंदू कैलेंडर के अनुसार आज आषाढ़ शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि है। साथ ही आज गुरु पूर्णिमा भी है। माना जाता है कि व्यक्ति की सफलता के पीछे किसी ना किसी गुरू का हाथ होता है। गुरु, आपके माता पिता या वह इंसान भी हो सकता है जिसने आपका पूरा जीवन बदला हो। आज के दिन यानि गुरु पूर्णिमा के दिन पूजा अर्चना का प्रावधान रखा गया है।

आध्यात्मिकता से इतर हर किसी के जीवन के अन्य पहलुओं में भी गुरु का अहम योगदान है। जीवन में कोई भी व्यक्ति किसी भी मुकाम पर पहुंचता है तो इसमें गुरु के योगदान को नजर अंदाज नहीं किया जा सकता। गुरु की ओर से दिया गया ज्ञान ही लोगों के लिए सफलताओं की सीढ़ी बनता है। माना जाता है कि इस माह यदि चांद उत्तर आषाढ़ नक्षत्र में हो तो वह पूर्णिमा बहुत ही शुभ और लाभ पहुंचाने वाली होती है। आइये जानते हैं कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर पूजा कैसे करें….

गुरु पूर्णिमा के दिन ऐसे करें पूजा-

    • सबसे पहले एक साथ जगह पर सफेद रंग का कपड़ा बिछाएं और उस पर चावल रखें। चावल के ऊपर कलश और फिर उसके ऊपर नारियल रखें।
    • उसके बाद उत्तराभिमुख होकर अपने गुरु की या फिर शंकर जी की तस्‍वीर रखें। आप चाहें तो शंकर जी को भी अपना गुरु मान सकते हैं।
    • महादेव को गुरु मानकर मंत्र पढ़ते हुए श्रीगुरुदेव का आवाहन करें।

गुरु पूर्णिमा मंत्र –
‘ॐ वेदादि गुरुदेवाय विद्महे, परम गुरुवे धीमहि, तन्नौ: गुरु: प्रचोदयात्।।’
हे गुरुदेव! मैं आपका आह्वान करता हूं।