HomeOther ArticlesVastu

Vastu Tips – खाना खाते समय भूलकर भी न करें ये गलती ,वरना ?

219views

Vastu Tips – खाना खाते समय भूलकर भी न करें ये गलती ,वरना ?

 

 

भोजन करने को लेकर कई लोगों की कई तरह की आदतें होती हैं। ये आदतें भोजन करने के समय, तरीके, भोजन करने की जगह आदि से जुड़ी होती हैं। इनमें से कई चीजें सही होती हैं लेकिन कुछ चीजें गलत भी होती हैं। वास्तु शास्त्र में भोजन तैयार करने से लेकर भोजन करने और उसके बाद पालन किए जाने वाले नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया है। इन्हीं के अनुसार खाना खाने के बाद की गई एक गलती मां लक्ष्मी को नाराज कर सकती हैं। धन की देवी मां लक्ष्मी के नाराज होने पर व्यक्ति कंगाल हो जाता है। यदि आप भी ऐसी किसी बुरी आदत का शिकार है तो उसे तुरंत छोड़ दें।

  • भोजन करते वक्‍त ध्‍यान रखें कि आपका मुख पूर्व या फिर उत्‍तर दिशा की तरफ होना चाहिए। इन दोनों दिशाओं में देवताओं का वास माना जाता है। ऐसा करने से हमें उनकी कृपा भी प्राप्‍त होती है और खाने से ऊर्जा भी मिलती है
  • डाइनिंग टेबल को कभी भी खाली न रखें. इस पर हमेशा फल, मिठाई या खाने-पीने की चीजें रखी रहने दें. इससे घर में संपन्‍नता रहती है. यदि डाइनिंग टेबल पर बैठकर खाना नहीं खाते हैं तो इसे खाली रख सकते हैं.
  • अगर भोजन करते वक्‍त आपका मुख दक्षिण दिशा की ओर है तो दुर्भाग्‍य बढ़ता है। वहीं पश्चिम दिशा में मुंह करके खाने रोगों में वृद्धि होती है। वास्‍तुशास्‍त्र में भी इन दोनों दिशाओं को अशुभ माना गया है। इन दिशाओं में नकारात्‍कम ऊर्जा का वास माना जाता है।
  • कभी भी बिस्‍तर पर या फिर थाली को हाथ में लेकर भोजन नहीं करना चाहिए। न ही किसी व्‍यक्ति को खड़े होकर खाना खाना चाहिए। भोजन सदैव बैठकर करना चाहिए और खाने की थाली को सदैव अपने बैठने के स्‍थान से ऊपर रखना चाहिए। खाने के बर्तन हमेशा एकदम साफ होने चाहिए।
  • कई लोगों की आदत होती है कि वे भोजन करने के बाद थाली में ही अपने हाथ धो लेते हैं। ऐसा करना बहुत ही गलत है। थाली में झूठे हाथ धोने की ये आदत देवी अन्नपूर्णा और देवी लक्ष्मी को नाराज कर देती हैं। मां लक्ष्मी और मां अन्नपूर्णा की नाराजगी व्यक्ति को गरीब बना देती हैं, वह दाने-दाने के लिए मोहताज हो जाता है। इस हरकत से घर में गरीबी आती है। इस आदत को तुरंत छोड़ दें।
  •  खाना खाने के बाद कभी भी जूठे बर्तन किचन में न छोड़ें. इससे मां अन्‍नपूर्णा और मां लक्ष्‍मी नाराज होती हैं. इससे घर में धन हानि होती है और गरीबी आती है.