Other Articles

कब और कैसे बनते हैं विवाह के योग?

6views

नीचे ज्योतिषीय विवाह-योग (Marriage Yog) को सरल, स्पष्ट और प्रभावी तरीके से समझाया गया है—कब बनते हैं, कैसे बनते हैं और किन स्थितियों में विवाह जल्दी/देर से होता है।


विवाह के योग कब और कैसे बनते हैं?

(जन्मकुंडली का गहन ज्योतिषीय विश्लेषण)


 विवाह-योग के प्रमुख भाव (Houses)

💠 7वां भाव – विवाह और जीवनसाथी का मूल भाव

  • यह बताता है कि विवाह कब, किस प्रकार के व्यक्ति से, और कैसा दांपत्य मिलेगा।
  • यदि 7वें भाव/7वें भाव के स्वामी पर शुभ ग्रह हों → जल्दी व शुभ विवाह
  • पाप ग्रहों की दृष्टि/संयोग → विवाह में बाधा, देरी, विवाद

💠 2रा भाव – परिवार का विस्तार

  • विवाह के बाद परिवार में सम्मिलन, संस्कार और स्थिरता इस भाव से देखी जाती है।

💠 11वां भाव – इच्छापूर्ति का भाव

  • शादी की इच्छा कब पूर्ण होगी, यह भाव सक्रिय होने पर विवाह-योग प्रबल होता है।
ALSO READ  मात्र ₹81,000 में वैदिक विवाह

 विवाह योग बनाने वाले ग्रह (Planets)

🌙 शुभ ग्रह (विवाह को तेज करते हैं)

  • गुरु (Jupiter) – स्त्रियों की कुंडली में पति का कारक, जल्दी और अच्छे विवाह का योग।
  • शुक्र (Venus) – पुरुषों की कुंडली में पत्नी का कारक, आकर्षण, प्रेम, रिश्ते।
  • चंद्रमा – अच्छे परिवार व सामंजस्य देता है।

🔥 पाप ग्रह (Delay/Obstacles)

  • शनि – देरी, उम्र में अंतर, बाधा लेकिन स्थिर विवाह।
  • मंगल – मांगलिक प्रभाव, विवाह से पहले विवाद या पारिवारिक अड़चन।
  • राहु-केतु – अचानक रिश्ते टूटना, धोखा, लव मैरिज के योग भी इन्हीं से बनते हैं।

विवाह-योग कब सक्रिय होते हैं? (Timing)

ज्योतिष में विवाह मुख्यतः तब होता है जब ग्रहों की दशा/अंतरदशा निम्न में से हों—

  1. 7वें भाव का स्वामी
  2. शुक्र (पुरुष)/गुरु (स्त्री)
  3. लाभेश (11वें भाव का स्वामी)
  4. 2रे भाव का स्वामी
  5. या इन ग्रहों पर शुभ गोचर का प्रभाव
ALSO READ  विनायक चतुर्थी कब आती है?

गोचर से विवाह योग बनने के संकेत

  • गुरु (बृहस्पति) यदि व्यक्ति की कुंडली के
    • 1st, 5th, 7th, 9th या 11th से गुजरता है → मजबूत विवाह योग
  • शनि 7वें भाव को स्पर्श करे → स्थिर विवाह
  • शुक्र का गोचर 7वें, 11वें में → रिश्ते पक्के

 विवाह जल्दी होने के संकेत

✔ 7वें भाव/स्वामी पर गुरु/शुक्र की दृष्टि
✔ चंद्रमा मजबूत
✔ लग्नेश + सप्तमेश की शुभ युति
✔ धनेश, लाभेश व शुक्र की मजबूत स्थिति
✔ कुंडली शुभ राशि (कर्क, वृश्चिक, मीन, वृषभ) में हो


 विवाह में देरी के संकेत

❌ 7वें भाव में शनि/मंगल/राहु
❌ सप्तमेश का नीच होना
❌ गुरु का कुंडली में कमजोर होना (स्त्रियों में खासकर)
❌ कुंडली में कालसर्प, मांगलिक दोष, पितृ दोष
❌ सूर्य की कठोर दृष्टि 7वें भाव पर
❌ 11वें भाव का कमजोर होना

ALSO READ  मात्र ₹81,000 में वैदिक विवाह

 लव मैरिज या अरेंज?

❤️ लव मैरिज योग

  • शुक्र + राहु
  • 5वां भाव मजबूत
  • 5वें भाव का स्वामी 7वें से जुड़ जाए
  • कुंभ, मिथुन, तुला राशि वालों में अधिक

💍 अरेंज मैरिज योग

  • शुक्र/गुरु पर पिता का ग्रह सूर्य मजबूत
  • 2, 7, 11 भाव शुभ
  • चंद्रमा शांत और संस्कारी राशि में

 विवाह के लिए श्रेष्ठ आयु (General)

  • महिलाएँ: 21–26
  • पुरुष: 24–30
    अगर 7वें भाव में शनि हो → विवाह 28–32 तक टल सकता है।
    अगर मंगल+राहु प्रभाव → जल्दी प्रेम, देर से विवाह।

🔱 निष्कर्ष (सार)

विवाह तभी होता है जब
(1) 7वां भाव सक्रिय हो + (2) शुभ ग्रहों की दशा आए + (3) गोचर में गुरु का अच्छा प्रभाव हो।