चाम्पा में 22 जनवरी को विराट हिन्दू सम्मेलन, साथ होगा रुद्राक्ष जागरण एवं प्रतिष्ठा महोत्सव…

प्रेस विज्ञप्ति
चाम्पा। सनातन धर्म, राष्ट्रधर्म, सांस्कृतिक चेतना तथा आध्यात्मिक शक्ति के जागरण हेतु विराट हिन्दू सम्मेलन एवं उसके प्रमुख आध्यात्मिक आकर्षण “रुद्राक्ष जागरण एवं प्रतिष्ठा महोत्सव” का भव्य एवं ऐतिहासिक आयोजन 22 जनवरी 2026, गुरुवार को प्रातः 11 बजे से परशुराम चौक, भोलेराव मैदान, चाम्पा में आयोजित किया जा रहा है।
यह विराट आयोजन नगर एवं जिले के धर्मप्रेमी नागरिकों, संतों, विद्वानों, ज्योतिषाचार्यों एवं हिन्दू संगठनों के पदाधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न होगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि आगमन एवं स्वागत के साथ होगा, जिसके पश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम, हिन्दू हुंकार एवं राष्ट्रधर्म से ओतप्रोत वैचारिक सत्र आयोजित किए जाएंगे।
सम्मेलन में मुख्य वक्ता के रूप में श्री राजेन्द्र जी (अखिल भारतीय अधिकारी – धर्म जागरण), श्री चन्द्रशेखर देवांगन जी (प्रांत कार्यवाह – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ), पं. पी.एस. त्रिपाठी जी (ज्योतिष रत्न) अपने ओजस्वी एवं प्रेरणादायी विचारों से जनमानस को संबोधित करेंगे।
मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी सुरेन्द्र नाथ जी (काली उपासक, जांजगीर) तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री राजकुमार चंद्र जी (प्रांत प्रमुख – धर्म जागरण) की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव जी (अखिल भारतीय घर वापसी प्रमुख) द्वारा की जाएगी, जबकि आयोजन की संयोजिका श्रीमती अंजू गवेल जी (प्रांत संयोजिका – घर वापसी प्रमुख) रहेंगी।
इसी अवसर पर आयोजित “रुद्राक्ष जागरण एवं प्रतिष्ठा महोत्सव” का संचालन विश्वविख्यात वैदिक ज्योतिषाचार्य पं. प्रिया शरण त्रिपाठी द्वारा किया जाएगा। इस महोत्सव में श्री महाकाल धाम में सिद्ध एवं प्राण-प्रतिष्ठित रुद्राक्षों का विधिवत जागरण एवं प्रतिष्ठापन सम्पन्न होगा। यह अवसर अत्यंत दुर्लभ एवं आध्यात्मिक दृष्टि से अत्यंत प्रभावशाली माना जा रहा है, जिसमें शिवतत्त्व, ग्रहशांति एवं कर्मशुद्धि का शक्तिशाली संयोग उपस्थित होगा।
महोत्सव के दौरान रुद्राक्ष के वैज्ञानिक, वैदिक एवं आध्यात्मिक रहस्यों पर विस्तृत प्रकाश डाला जाएगा तथा बताया जाएगा कि किस प्रकार विभिन्न मुखी रुद्राक्ष नवग्रह संतुलन, रोग-निवारण, मानसिक तनाव मुक्ति, पारिवारिक बाधा समाधान एवं भाग्य अवरोधों के निवारण में सहायक होते हैं।
आयोजन समिति ने बताया कि यह कार्यक्रम केवल धार्मिक अनुष्ठान या सम्मेलन नहीं, बल्कि सनातन चेतना, हिन्दू एकता, राष्ट्रधर्म और आत्मिक शक्ति के जागरण का महायज्ञ है।
कार्यक्रम में प्रमुख यजमान बनने हेतु नगरवासी एवं श्रद्धालु अपने परिवार सहित सम्मिलित हो सकते हैं। इसके लिए श्रद्धालु अपने घर से — फूल, घी में डूबी हुई बाती, कपूर, पीला अक्षत, एक कटोरी जल, एक थाली एवं एक खाली कटोरी — साथ लेकर पधारें।
आयोजन समिति द्वारा नगर एवं जिले के समस्त सनातनी बंधुओं, धर्मप्रेमी नागरिकों एवं सामाजिक संगठनों से इस विराट आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इसे ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने का आह्वान किया गया है।
विनीत — आयोजन समिति एवं समस्त नगरवासी, चाम्पा जिला – जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़)






