astrologerAstrologycareer astrologymahakal dham amleshwar

पितृ दोष से आती है शादी और नौकरी में बाधाएं,जानिए इसके निदान…

69views

पितृ दोष से आती है शादी और नौकरी में बाधाएं,जानिए इसके निदान…

श्री महाकाल धाम मे अपनी पितृ दोष निवारण  पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

ज्योतिष में कुछ दोष ऐसे हैं, जिनकी वजह से व्यक्ति को बुरे समय का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही एक दोष है पितृ दोष। अगर किसी व्यक्ति की कुंडली में सूर्य पर राहु की दृष्टि पड़ रही है या सूर्य और राहु एक साथ हैं तो पितृ दोष बनता है। कुंडली में राहु पांचवें भाव में हो तो पितृ दोष का असर होता है। इसकी वजह से शादी और नौकरी मिलने में बाधाएं आती  हैं ।

श्री महाकाल धाम मे अपनी कालसर्प  पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

जानिए पितृ दोष के कुछ खास संकेत, जो दैनिक जीवन में मिलते हैं…

  • जमीन-जायदाद, घर खरीदने-बेचने में नुकसान उठाना पड़ सकता है।
  • शादी होने में और नौकरी में भी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
  • अगर पुरुष की कुंडली में पितृ दोष है तो संतान का सुख मिलने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
  • पितृ दोष के कारण धन होने पर भी घर में सुख-शांति नहीं रहती है। पति-पत्नी के बीच विवाद होते रहते हैं।
ALSO READ  सावन माह में शिववास और अग्निवास विशेष महत्व, इस महीने का रुद्राभिषेक है बेहद शुभ दायक - जानिए

श्री महाकाल धाम मे अपनी अर्क विवाह / कुम्भ  विवाह पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

पितृ दोष के लिए ज्योतिष की मान्यता

  • ज्योतिष की मान्यता है कि अगर परिवार में किसी सदस्य की अकाल मृत्यु हो जाती है और मृत व्यक्ति का सही विधि से श्राद्ध नहीं हो पाता है।

श्री महाकाल धाम मे अपनी पार्थिव पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

  • उस परिवार में जन्म लेने वाली संतान की कुंडली में पितृ दोष रहता है। खासतौर पर पुत्र संतान की कुंडली में पितृ दोष रहता है।
ALSO READ  श्री महाकाल धाम अमलेश्वर में 15,16,17 अगस्त को होगा तीन दिवसीय विशेष पूजा…

श्री महाकाल धाम मे अपनी राहू पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

उपाय

  • पितृ दोष के लिए हर माह अमावस्या पर तर्पण और श्राद्ध करना चाहिए। पितरों के लिए धूप-दीप करना चाहिए। ऊँ पितृदेवताभ्यो नम: मंत्र का जाप करना चाहिए।
  • हर साल श्राद्ध पक्ष में पितरों के लिए दान-पुण्य और तर्पण आदि शुभ काम करना चाहिए। इससे भी दोष शांत होता है।
  • ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य को सभी ग्रहों का राजा माना जाता है इसीलिए सूर्य देव को रोज सुबह जल चढ़ाना चाहिए। इससे दोष का निवारण हो सकता है।
ALSO READ  दूसरे विराट ज्योतिष सम्मेलन के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुरू

श्री महाकाल धाम मे अपनी शनि शांति  पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

इन तरह के सभी कार्मिक ज्योतिष के बाधाओं निवृत्ति के लिए विगत 20 वर्षों से श्री अमलेश्वर महाकाल धाम में नारायणबलि, नागबलि, त्रिपिंडि श्राद्ध, कालसर्प , अर्क विवाह , कुंभ विवाह , कराये जा रहे है। खारून के तट पर बना श्री महाकाल धाम तिर्थ जहां देश भर से श्रद्धालु पधारते है। संपर्क सूत्र – पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य  – 9753039055 / 9893363928