astrologerAstrologymahakal dham amleshwarOther Articles

सावन माह में शिववास और अग्निवास विशेष महत्व, इस महीने का रुद्राभिषेक है बेहद शुभ दायक – जानिए

56views

सावन के महीने में शिववास और अग्निवास का काफी महत्व…जानिए

रायपुर: सावन के महीने में शिववास और अग्निवास का काफी महत्व होता है. सावन का महीना 22 जुलाई यानि सोमवार से शुरू हो रहा है और 19 अगस्त यानि सोमवार को समापन हो रहा है. यह पूरा सावन महीना 29 दिनों का रहेगा, जिसमें 5 सोमवार पड़ रहे हैं. सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित माना गया है. सावन में शिव मंदिरों में “ओम नमः शिवाय” के साथ शिव मत्रों की गूंज सुनाई देती है. भक्त भगवान भोलेनाथ भगवान रुद्र को प्रसन्न करने के लिए जलाभिषेक, दुग्धाभिषेक करके भगवान भोलेनाथ को प्रसन्न करते हैं. जातक के ऐसा करने से भगवान रुद्र उनकी मनोकामनाएं पूर्ण करेंगे.

श्री महाकाल धाम में अगस्त 15 16 17  को अपनी कालसर्प  पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें

जानिए क्या कहते हैं ज्योतिष: सावन माह में शिववास और अग्निवास क्यों खास है? जानने के लिए ईटीवी भारत ने ज्योतिष पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी से बातचीत की. उन्होंने बताया कि “सावन का महीना सभी प्रकार के ताप, श्राप और पापों के निदान करने का महीना माना गया है.

श्री महाकाल धाम मे अपनी कालसर्प  पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

सावन में श्रवण नक्षत्र पूर्णिमा के दिन पड़ता है. सावन के महीने में श्रावणी उपाक्रम किया जाता है, जिसे रक्षाबंधन के नाम से जाना जाता है. इस वजह से सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित है, लेकिन सावन के महीने में शिववास देख ले तो सोने पे सुहागा माना जाता है. शिव का वास 3 स्थानों में होता है, तो वह शिववास काफी अच्छा माना जाता है. जुलाई के महीने में शिववास 23, 25, 26 और 29 तारीख को है. अगस्त के महीने में शिववास 1, 2, 3, 6, 9, 10, 13, 16, 17 और 18 तारीख को है. इन तारीखों में भगवान शिव का अभिषेक करने पर भगवान रुद्र सारी खुशियां देते हैं.”

श्री महाकाल धाम मे अपनी पार्थिव पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें👈🏾   

भगवान रुद्र करेंगे हर मनोकामना पूरी: अग्निवास के बारे में पंडित प्रिया शरण त्रिपाठी ने बताया, “इस दिन साधना करने से आपकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती है. शादी करना चाहते हैं, शादी नहीं हो रही है. भगवान रुद्र की उपासना करेंगे तो आपकी शादी नहीं हो रही हो तो आपकी शादी हो जाएगी. आप किसी मुकदमे में फंस गए हो फाइनेंशियल कोई परेशानी है कारोबार में कोई दिक्कत हो ग्रह दोष के साथ ही किसी प्रकार के परेशानी हो तो उस सब का निदान होगा, जिसमें शिववास के साथ ही अग्निवास भी है. जुलाई के महीने में 26 और 29 तारिख को अग्निवास और शिववास पड़ रहा है. वहीं, अगस्त के महीने में 2, 9, 13, और 17 तारीख को अग्निवास और शिववास एक साथ पड़ रहा है.”

श्री महाकाल धाम मे अपनी  मांगलिक दोष पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

यानी कि सावन माह में शिववास और अग्निवास साथ में होने पर भगवान शिव का अभिषेक करना फलदायी माना जाता है. अगर आप भी भोलेनाथ की खास कृपा पाना चाहते हैं तो सावन में शिवजी का अभिषेक ऊपर बताए दिनों में मुहूर्त देखकर करें.

श्री महाकाल धाम में अगस्त 15 16 17  को अपनी कालसर्प  पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक