किस मूलांक के लोग पढ़ाई-लिखाई में सबसे तेज होते हैं? जानिए अंक ज्योतिष के अनुसार पूरी जानकारी

अंक ज्योतिष के अनुसार
व्यक्ति का जन्मांक यानी मूलांक उसके व्यक्तित्व, बुद्धि और जीवन की दिशा पर गहरा असर डालता है। माना जाता है कि किसी व्यक्ति का स्वभाव और सोच काफी हद तक उसके जन्म से जुड़ी तारीख और दिन से प्रभावित होता है। आसान भाषा में कहें तो आप या आपका बच्चा किस तारीख को जन्मा है, यह उसकी सीखने की क्षमता और सफलता के स्तर को काफी हद तक तय करता है। आज हम उन खास तारीखों के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिनमें जन्म लेने वाले बच्चे पढ़ाई-लिखाई में बेहद तेज माने जाते हैं। सही दिशा और मार्गदर्शन मिलने पर ये बच्चे शिक्षा के क्षेत्र में शानदार उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। आइए उन तारीखों और मूलांक के बारे में विस्तार से जानते हैं।
मूलांक 3 में जन्मे बच्चे
कैसा होता है मूलांक 3 वालों का मानसिक स्तर?

किन क्षेत्रों में बनाते हैं करियरय़?
किन विषयों में ज्यादा तेज होते हैं
- शिक्षा और टीचिंग
- गणित और सांख्यिकी
- कानून (Law)
- दर्शन और धर्मशास्त्र
- ज्योतिष और रिसर्च
- प्रशासनिक परीक्षाएँ
पढ़ाई में आने वाली कमज़ोरियाँ
- कभी-कभी आलस्य आ जाता है
- खुद को बहुत बुद्धिमान समझकर ओवर-कॉन्फिडेंस
- नियमित पढ़ाई में ढील
पढ़ाई में और तेज होने के उपाय (मूलांक 3)
- पीला रंग पहनना या पढ़ाई के समय पास रखना
- गुरुवार के दिन गुरु मंत्र या “ॐ बृं बृहस्पतये नमः” का जाप
- बड़ों और शिक्षकों का सम्मान
- सुबह पढ़ाई करना अधिक शुभ
अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 3 के लोग पढ़ाई-लिखाई में स्वाभाविक रूप से तेज, समझदार और ज्ञानवान होते हैं। सही अनुशासन और नियमित अभ्यास के साथ ये शिक्षा के क्षेत्र में बहुत ऊँचाई तक पहुँच सकते हैं।





