24 मार्च 2020 का राशिफल:मेष राशि वालें जातकों को आज परिजनों से बातचीत में संयम बरतें, जानिए बाकी राशियों का क्या है हाल
- दिनांक 24.03.2020 का पंचाग
- शुभ संवत 2076 शक 1941 …सूर्य उत्तरायण का …चैत्र मास कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि.. दोपहर को 02 बजकर 58 मिनट तक .. दिन … मंगलवार वार … उत्तरा भाद्रपद नक्षत्र … रात्रि को 04 बजकर 19 मिनट तक … आज चंद्रमा … मीन राशि में … आज का राहुकाल दोपहर को 03 बजकर 12 मिनट से 04 बजकर 43 मिनट तक होगा …
आज की राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-
मेष राशि –
आज मानसिक तनाव होगा…
करीबी लोगों से मुलाकात संभव….
सर्दी या कफ के कारण कष्ट…
चंद्रमा के उपाय-
- उॅ नमः शिवाय का जाप करें…
- दूध, चावल का दान करें…
वृषभ राशि –
बच्चो के लिए छोटी यात्रा…..
बजट से अधिक खर्च की संभावना…
मंगल के उपाय –
- ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
- हनुमानजी की उपासना करें..
- मसूर की दाल, गुड दान करें..
मिथुन राशि –
माता के स्वास्थ्य से संबंधी तनाव…
आवष्यक कार्य में बाधा….
बृहस्पति के उपाय –
- ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें…
- पीली वस्तुओं का दान करें…
- गुरूजनों का आर्शीवाद लें..
कर्क राशि –
आपकी डिमांड की पूर्ति…
मनचाही वस्तु के प्राप्त होने से हर्ष…..
आहार या रक्त विकार से कष्ट संभव…
शुक्र के उपाय –
- ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
- माॅ महामाया के दर्शन करें…
- चावल, दूध, दही का दान करें…
सिंह राशि –
यात्रा संभव…
लगातार यात्रा से स्वास्थ्यगत परेषानी…..
शनि के उपाय –
- ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें.
- भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
- उड़द या तिल दान करें,
कन्या राशि –
कोई महत्वपूर्ण कार्य में विलंब….
कार्यक्षेत्र में विवाद संभव….
बुध के निम्न उपाय आजमायें-
- ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें
- दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें,
- एक मुठ्ठी मूंग का दान करें।
तुला राशि –
इलेक्टानिक्स गजट के मेंटनेंस में खर्च संभव…..
घरेलू चीजों की टूट-फूट संभव…..
राहु के उपाय –
- ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
- मूली का दान करें..
- सूक्ष्म जीवों को आहार दें..
वृश्चिक राशि –
नये प्रोजेक्ट के लिए मीटिंग कर सकते हैं….
किसी दोस्त के साथ व्यवसायिक भागीदारी…..
बैकपेन से कष्ट संभव….
सूर्य के निम्न उपाय करें –
- ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
- सफेद चीजों का दान करें……
धनु राशि –
किसी पद में चयन संबंधी सूचना प्राप्त होगी….
आज का दिन यादगार होगा….
वाहन या चतुष्पद से पैर में चोट संभव…
केतु के उपाय –
- ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
- सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…
मकर राशि –
प्रेम संबंध में अलगाव….
मानसिक तनाव बहुत होगा…
चंद्रमा के उपाय –
- उॅ नमः शिवाय नमः का जाप करें…
- दूध, चावल का दान करें…
- श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…
कुंभ राशि –
भाई-बहनों से बहुत दिनों के बाद मुलाकात से सुख….
मूवी का कार्यक्रम तय होगा….
मंगल के उपाय –
- ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें…
- हनुमानजी की उपासना करें..
- मसूर की दाल, गुड दान करें..
मीन राशि –
नये प्रकार के एनोवेषन कर सकते है…
किए गए कार्य में ज्यादा फायदा नही होगा….
बृहस्पति के उपाय –
- ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….
- पुरोहित को केला, नारियल का दान करें….
- साई जी के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें….