05 मई 2020 का राशिफल:छह राशि के जातक आज भावनात्मक दबाव महसूस कर सकते हैं, जानें कौन हैं ये राशियां
- दिनांक 05.05.2020 का पंचाग
- शुभ संवत 2077 शक 1942सूर्य उत्तरायण का …वैशाख मास शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि… रात्रि को 11 बजकर 22 मिनट तक … दिन … मंगलवार … हस्त नक्षत्र … दोपहर को 04 बजकर 39 मिनट तक … आज चंद्रमा… कन्या राशि में … आज का राहुकाल दोपहर को 03 बजकर 15 मिनट से 04 बजकर 52 मिनट तक होगा …
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-
मेष राशि –
आज आप घरेलू वस्तु खरीदने का प्रयास करेंगे……..
किंतु रूटिन में आलस्य के कारण आप अपने काम में ढीले पड़ सकते हैं….
नये प्रोजेक्ट पर काम कर सकते हैं…
निवृत्ति के लिए निम्न उपाय करें तो लाभ होगा-
- ऊॅ सों सोमाय नमः का जाप करें….
- चावल, कपूर, का दान करें….
वृषभ –
व्यवहार में झूठ तथा कपट की भावना के कारण हानि….
आर्थिक कष्ट के बावजूद भी खर्चीला होने से कर्ज बढ़ सकता है….
व्यवसाय में हानि या पारिवारिक रिष्तों में दूरी आ सकती है….
निवारण के लिए –
- ऊॅ रां राहवे नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें….
- धतूरे की माला शिवजी में चढ़ायें….
मिथुन –
अच्छे पराक्रम के साथ काम की संभावना….
श्वसन रोग…जिसमें कफ…साईनर से संबंधित कष्ट हो सकता है….
विद्यार्थियों को पढ़ाई पर ध्यान देना चाहिए…
उपाय
1.शनि की शांति करें….बडों के आर्षीवाद लेकर कार्य प्रारंभ करें…
2.शिवचालीसा का पाठ करें…
कर्क –
साझेदारी की समस्या का निराकरण होगा….
मानसिक तथा आर्थिक सबल…
संतान के आलस्य पूर्ण व्यवहार से तनाव….
उपाय
1.पीले फूल मंदिर में चढ़ाकर प्रसाद का वितरण करें….
2.बड़ो से आशीर्वाद लें…
सिंह –
आर्थिक सहायता के लिए प्रयास रत रहेंगे…
कर्तव्यपालन में संकल्पित होने से प्रशंसा….
कमर या रीढ़ की हड्डी में दर्द….
उपाय
1.गणेश की आराधना करें …
2.इलायची खायें एवं खिलायें…
कन्या –
आज के नए कामों में सहयोग से स्थिति बेहतर होगी….
जीवनसाथी के अचानक स्वास्थ्यगत कष्ट से तनाव….
दोस्तो के साथ काम से विवाद ….
उपाय
1.भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें,
2.उड़द या तिल दान करें,
तुला –
सामुहिक स्थल पर विवाद संभव….
कुछ कार्य बीच में ही बंद हो सकता है….
आपके पास कुछ अनचाहे काम आ सकते हैं…..
उपाय
1.लाल पुष्प, गुड, गेहू का दान करें,
2.आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें,
वृश्चिक –
व्यवसाय के क्षेत्र में खतरा न उठाकर सुरक्षित रूप से कार्य करें…
आज आप लोगो के बीच संतुलन बनाए रखने में असफल रहेंगे…
पूरा परिवार उलझा हुआ होगा..
उपाय करें
1.दूध, चावल का दान करें…
2.श्री सूक्त का पाठ करें धूप तथा दीप जलायें…
धनु –
रोजमर्रा के संबंध में शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। …
आय के कारण मन खिन्न रहेगा। ….
सहयोगियों से कुछ मन-मुटाव हो सकता है ….
उपाय –
- हनुमानजी दर्षन और जाप करें..
- बच्चों को टॉफी खिलायें..
मकर –
आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही होंगे… आत्मविश्वास बढेगा..
परिचित व्यक्ति का सहयोग आपकी परेशानियों को दूर करेगा….
व्यापार ठंडा चलेगा… सरकारी मामले उलझेंगे…
उपाय
1.हरी मूंग का दान करें…
2.गायत्री मंत्र का जाप करें…
कुंभ –
आज आपके मधुरवाणी से सगे-संबंधियों के बीच प्रगाढ़ता बढ़ेगी.
जीविका क्षेत्र में लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.
जीवन साथी का स्नेह मिलेगा….
उपाय-
गायत्री मंत्र का जाप करें….
लाल वस्त्र…लाल पुष्प चढ़ायें…
गेहू गुड का दान करें….
मीन –
कार्यक्षेत्र में किसी सहकर्मी से मतभेद संभव.
स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहे.
जीवन साथी का भावनात्मक स्नेह मिलेगा…
उपाय
आज शिवजी को… सरसो के तेल का अभिषेक करें….
तिल…गुड….से बने लड्डू का भोग लगायें.