Dharma Remedy ArticlesHoroscope

मेष राशि में शनि गोचर का प्रभाव

314views

मेष राशि में शनि गोचर का प्रभाव

शनि के एकादश भाव में प्रवेश करते ही जातक पर शनि की कृपा बरसने लगती है। यह जातक के लिए हर दृष्टि से सकारात्मक है। यहां तक कि आपके जीवन में पहले जो नुकसान हुए हैं या क्षति हुई है, इस समयावधि में उसकी पूर्ति होने की संभावना नजर आ रही है। यही नहीं, इस समय आपको खूब वित्तीय लाभ भी मिलेंगे। आपकी वित्त स्थिति सही रहेगी, इसलिए आपका मूड और मन भी सकारात्मक रहेगा। इसका असर आपके वैवाहिक जीवन पर भी दिखेगा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ भी आपके रिश्ते अच्छे बने रहेंगे।

ALSO READ  2026 में वृश्चिक राशि वालों का भाग्य कैसा रहेगा?

अच्छी बात यह भी है कि स्वास्थ्य की दृष्टि से आपको राहत मिलेगी। शनि गोचर के समय काल तक आपका स्वास्थ्य सामान्य रहेगा। किसी तरह की बीमारी नहीं होगी। जब स्वास्थ्य साथ देता है, तो बेहतर निर्णय लेने, सही योजना बनाने में आसानी होती है। इस तरह आप अपने भविष्य को भी बेहतर आकार दे सकते हैं। इस गोचर के दौरान आप किसी शुभ कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। नौकरी की संभावनाओं के लिए भी यह एक सकारात्मक अवधि है। आप अपने विरोधी को हराने में भी सफल हो जाएंगे।

उपाय –

ALSO READ  2026 में वृषभ राशि वालों का भाग्य कैसा रहेगा?

– महत्वपूर्ण कार्य पर जाने से पूर्व जल से भरा पात्र भूमि पर रख दें और उसमें तेल या दाखरस की कुछ बूंदें 43 दिनों तक रोजाना डालें।
– तिल एवं गुड हवन हेतु दान करें।