शीघ्र उन्नतिकारक पूजा – शालिग्राम की पूजा
शीघ्र उन्नतिकारक पूजा – शालिग्राम की पूजा
सात्विक आचार, विचार और आहार वाले लोगों के लिए शालिग्राम की पूजा, अर्चना अधिक सिद्धिदायक होती है… भगवान विष्णु की भक्ति करने वाले लोगों के लिए शालिग्राम शीघ्र उन्नतिकारक एवं शुभफलदायक होता है… शालिग्राम की पूजा में तुलसी पत्रों की विशेष भूमिका होती है… जैसे शिवलिंग पर जलाभिषेक के साथ मात्र बिल्वपत्र चढ़ाने से शिव प्रसन्न होते हैं उसी भांति यदि कोई व्यक्ति नित्य जलाभिषेक करके शालिग्राम पर मात्र तुलसी पत्र अर्पण करता है तो इसी से भगवान नारायण शीघ्र प्रसन्न होते हैं… शालिग्राम की नित्य पूजा करने से जन्म जन्मान्तर के पाप, ताप, शाप नष्ट होते हैं… सुख, शांति एवं धन, मान, पद प्रतिष्ठा की वृद्धि होती है… घर-परिवार में अशांति, कलह एवं पितृदोष भी समाप्त होता है….इस शनिवार को कन्याराषि में स्थित चंद्रमा और राहु के दोषों की निवृत्ति हेतु शालिग्राम की पूजा से पायें सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति और करें अपने सुखों में वृद्धि….