Other Articles

कर्ज की समस्या से पाना चाहते हैं छुटकारा , तो करें यहाँ मुक्ति ऋण मुक्ति पूजा

91views

ऋण मुक्ति पूजा

श्री महाकाल धाम मे अपनी ऋण मुक्ति  पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में अशुभ ग्रहों के प्रभाव के चलते भी व्यक्ति को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। साथ ही जीवन में कई अकल्पनीय घटना भी होती है। अगर आपकी भी आर्थिक स्थिति प्रतिकूल है तो रोजाना पूजा के समय इन मंत्रों का जप अवश्य करें। इन मंत्रों के जाप से आर्थिक स्थिति बहुत जल्द सुदृढ़ हो जाती है।

श्री महाकाल धाम मे अपनी राहू पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

परिवर्तन ही संसार का नियम है। एक नियत समय पर जीवन में अवश्य ही बदलाव आता है। सुख के बाद दुख और दुख के बाद सुख निश्चित ही आता है। हालांकि, कई अवसर पर गलत फैसले लेने के चलते भी व्यक्ति को जीवन में ढ़ेर सारी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। खासकर, आर्थिक स्थिति पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। ऐसी स्थिति में कुछ लोग कर्ज के बोझ के तले दबते चले जाते हैं। ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में अशुभ ग्रहों के प्रभाव के चलते भी व्यक्ति को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ता है। अगर आपकी भी आर्थिक स्थिति प्रतिकूल ( अच्छा नहीं) है, तो रोजाना पूजा के समय इन मंत्रों का जप अवश्य करें। इन मंत्रों के जाप से आर्थिक स्थिति बहुत जल्द सुदृढ़ हो जाती है।

ALSO READ  Canada's Better Lowest Deposit Casinos Inside the 2024

श्री महाकाल धाम मे अपनी नारायण नागबली  पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

ऋण मुक्ति पूजा में सर्वप्रथम भगवान श्रीगणेश और माता गौरी की पूजा की जाती है। इसके बाद नवग्रहों की पूजा होती है। साथ ही भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए रुद्राभिषेक पूजा भी किया जाता है। इसके बाद कर्ज से मुक्ति पाने के लिए भगवान शिव के विशेष मंत्रों का जाप करके ऋण मुक्ति हवन किया जाता है।

श्री महाकाल धाम मे अपनी राहू पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

श्री महाकाल धाम अमलेश्वर मंदिर  में ऋण मुक्ति पूजा के लिए पंडित प्रामाणिक विधि के अनुसार ऋण मुक्ति पूजा करने में भक्तों की मदद कर सकते हैं। ऋण मुक्ति पूजा हिंदू धर्म में सबसे महत्वपूर्ण पूजाओं में से एक है। इस पूजा को प्रामाणिक विधि के अनुसार करने से भक्तों को कई लाभ हो सकते हैं।

ALSO READ  Canada's Better Lowest Deposit Casinos Inside the 2024

इस पूजा को प्रामाणिक विधि के अनुसार करने से भक्त सभी ऋणों से मुक्त हो सकते हैं। वे श्री महाकाल धाम अमलेश्वर मंदिर में ऋण मुक्ति पूजा कर सकते हैं ।

श्री महाकाल धाम मे अपनी पार्थिव पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

ऋण मुक्ति के लिए पीली पूजा

रिण मुक्ति पूजा ऋण से राहत पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण पूजाओं में से एक है। ऋण का अर्थ है ऋण और मुक्ति का अर्थ है स्वतंत्रता। प्रामाणिक विधि के अनुसार ऋण मुक्ति पूजा करने से भक्तों को कर्ज से मुक्ति मिल सकती है।

ALSO READ  Canada's Better Lowest Deposit Casinos Inside the 2024

प्रामाणिक विधि के अनुसार ऋण मुक्ति पूजा करने के कई लाभ हो सकते हैं। श्री महाकाल धाम अमलेश्वर मंदिर में भक्त ऋण मुक्ति पूजा करते हुए। शनिवार को विशेष ऋण मुक्ति पूजा श्री महाकाल धाम अमलेश्वर मंदिर में करते हैं।

इस विशेष पूजा को पीली पूजा के नाम से भी जाना जाता है । इस पूजा को प्रामाणिक विधि-विधान से करने से भक्त कर्ज से शीघ्र मुक्ति पा सकते हैं। वे पीली पूजा में केवल पीले रंग की सामग्री का उपयोग कर सकते हैं।
…………………………….

श्री महाकाल धाम मे अपनी राहू पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

इन तरह के सभी कार्मिक ज्योतिष के बाधाओं निवृत्ति के लिए विगत 20 वर्षों से श्री अमलेश्वर महाकाल धाम में नारायणबलि, नागबलि, त्रिपिंडि श्राद्ध, कालसर्प , अर्क विवाह , कुंभ विवाह , कराये जा रहे है। खारून के तट पर बना श्री महाकाल धाम तिर्थ जहां देश भर से श्रद्धालु पधारते है। संपर्क सूत्र – 9753039055 / 9893363928