ज्योतिष शास्त्र अनुसार माणिक्य धारण करके सूर्य उपासना करने से सूर्य की पूजा का फल दोगुना हो जाता है। साथ ही माणिक्य धारण करने से सूर्य प्रभावित रोग( ह्रदय रोग, आंख के रोग, पित्त विकार) रोगों से मुक्ति मिलती है। साथ ही सरकारी क्षेत्र से संबंधित कार्यों में आपको सफलता और तरक्की पाने में सूर्यदेव की कृपा मिलती है।आपके अंदर ऊर्जा और आत्मबल का विकास होता है। सरकरी नौकरी पाने के लिए भी माणिक्य धारण करना शुभ माना जाता है।
इस विधि के करें माणिक्य धारण:
-माणिक्य गुलाबी या लाल रंग का सबसे अच्छी क्लालिटी का माना जाता है।
-माणिक्य का वजन कम से कम 6 से सवा 7 रत्ती का होना चाहिए या फिर व्यक्ति को अपने वजन के अनुसार माणिक्य को धारण करना चाहिए।
-तांबा या सोने के धातु में माणिक्य को धारण करना सबसे शुभ माना जाता है।
-सूर्योदय होने के एक घंटे बाद माणिक्य रत्न को धारण करें, क्योंकि सूर्य देव के उगने के बाद उसकी शक्तियां दोगुनी हो जाती है।
-माणिक्य धारण करने से पहिले अंगूठी को गाय के दूध और गंगाजल से शुद्ध कर लें। उसके बाद मंदिर के सामने बैठकर एक माला सूर्य देव के मंत्र ऊं सूर्याय नम: का जाप करें। साथ ही सूर्य ग्रह से संबंधित कुछ दान निकालकर मंदिर में किसी पुजारी को चरण स्पर्श करके देकर आएं और फिर अंगूठी को धारण करें।
रत्न शास्त्र के अनुसार, यदि आप नौकरी संबंधित परेशानी का सामना कर रहे हैं तो आपको माणिक रत्न पहनना चाहिए। इसे रूबी रत्न भी कहा जाता है। ये रत्न आपके लिए लाभकारी साबित होगा।
रत्न शास्त्रों के अनुसार, जो व्यक्ति रूबी यानी माणिक रत्न धारण करता है, उसमें नेतृत्व करने की क्षमता काफी देखने को मिलती है। साथ ही उसे सरकारी सेवाओं के पदों से बहुत समर्थन और प्रशंसा प्राप्त होती हैं।
रत्न शास्त्र के अनुसार, इस रत्न को धारण करने से व्यक्ति में आत्मविश्वास की क्षमता बढ़ जाती है। ज्योतिष के अनुसार, जो व्यक्ति इसे धारण करता है, उसके व्यक्तित्व में काफी निखार आता है। साथ ही इसे धारण करने से आंखों की रोशनी और रक्त परिसंचरण में सुधार होता है।
कमजोर सूर्य वाले लोगों के लिए ये रत्न अच्छा माना जाता है। इसके अलावा जिस व्यक्ति में अपाचे, पीलिया दस्त, हाई और लो ब्लड प्रेशर जैसी समस्याएं से ग्रसित है उनके लिए माणिक रत्न बेहद लाभकारी होता है।
जरा इसे भी पढ़िये :-
दिल की दूरियाॅ मिटाने हेतु अद्भुत टोटके
घर की सुख-समृद्धि के लिए करें,लौंग के चमत्कारी उपाय…
पन्ना रत्न किसे पहनना चाहिए,जानें इसके फ़ायदे
नहीं लगता पढाई में मन ? तो करें ज्योतिष उपाय
नहीं आती है चैन की नींद ? तो अपनाएं ये उपाय
लाल किताब से जानें,काल सर्प योग के उपाय…
व्यापार मे आ रही रुकावट ? तो अपनाएं ज्योतिष उपाय
घर में न लगाए ये पौधे ? वरना बना देगा कंगाल