राशिफल, 6 September 2019: धनु वाले रखें अपनी वाणी पर संयम, कर्क वालों को हो सकती है पेट दर्द की शिकायत
आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल-
मेष राशि –
प्रोजेक्ट में पारिवारिक सहयोग….
पदोन्नति की सूचना….
अनावश्यक वाद-विवाद को टालें..
शांति के लिए –
– भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें….
– सात्विक आहार लेवें…
वृषभ राशि –
शत्रु पक्ष आपकी छवि बिगाडने की कोशिश करेंगे..
व्यापार की समस्याओं से मन परेशान रहेगा।
सामाजिक मामलों में आपकी आलोचना होगी…
अतः शुक्र कृत दोषों की निवृत्ति के लिए –
– ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
– चावल, दूध, दही का दान करें…
मिथुन राशि –
गुस्सा, आवेश पर काबू रखें…
नए अनुबंध नहीं करें…
आर्थिक वृद्धि के प्रयास निष्फल होंगे…
फिजूल की बातों को नजरअंदाज करें…
उपाय आजमायें-
– ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….
– पुरोहित को केला, नारियल का दान करें….
कर्क राशि –
आध्यात्मिक क्षेत्र में विशिष्ट अनुभव से मन में उत्साह रहेगा…
व्यापार अच्छा चलेगा… सरकारी मामले उलझेंगे…
चोटमोट की आशंका….
उपाय करने चाहिए –
– मंदिर में लड्डू़ का भोग लगायें….
– बडो से आर्षीवाद लेकर कार्य पर निकलें….
सिंह राशि –
व्यावसायिक सफलता प्राप्त होगा…
परिचित व्यक्ति का सहयोग आपकी परेशानियों को दूर करेगा….
दुर्व्यसनों पर नियंत्रण रखना होगा।
सूर्यजन्य दोषों को दूर करने के लिए –
– काले तिल का दान करें….
– शनि के मंत्रों का जाप करें….
कन्या राशि –
आपके द्वारा लिए गए निर्णय सही होंगे…
आत्मविश्वास बढेगा..
वाहन क्रय करने के योग हैं…
पारिवारिक जीवन खुशहाल रहेगा…
शांति के लिए –
ऊॅ कें केतवें नमः का जाप कर दिन की शुरूआत करें…
सूक्ष्म जीवों की सेवा करें…
तुला राशि –
जीवनसाथी से वैचारिक मतभेद से कष्ट….
संतान से संबंधित मतभेद…
वित्तीय हानि से तनाव….
उपाय आजमायें-
ऊॅ बृं बृहस्पतयै नमः का एक माला जाप करें….
पुरोहित को केला, नारियल का दान करें….
साई जी के दर्शन कर दिन की शुरूआत करें….
वृश्चिक राशि –
संतान के षिक्षा से संबंधित बजट पर तैयारी करनी होगी….
छोटी यात्राए फलदायी…..
अतः शुक्र कृत दोषों की निवृत्ति के लिए –
ऊॅ शुं शुक्राय नमः का जाप करें…
महामाया के दर्शन करें…
चावल, दूध, दही का दान करें…
धनु राशि –
कार्यक्षेत्र से संबंधित तनाव….
मानसिक तौर पर मन अषांत रहेगा…
शारीरिक कष्ट…
निवृत्ति के लिए –
ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें
दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें,
एक मुठ्ठी मूंग का दान करें।
मकर राशि –
खानपान की अनियमितता होगी…
लगातार मिटिंग से दिनचर्या प्रभावित होगी…
सहयोगियों के साथ विवाद….
मनोबल में वृद्धि….
सूर्य के निम्न उपाय आजमायें –
ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें…..
गुड़.. गेहू…का दान करें..
आदित्य ह्दय स्त्रोत का पाठ करें…
कुंभ राशि –
बच्चों के लिए खरीदी संभव…
परिवार में मांगलिक कार्य….
उतावलेपन से बचे…
चोट से सावधान रहें….
मंगल की शांति के लिए –
ऊॅ भौं भौमाय नमः का एक माला जाप करें….
मंदिर में लड्ड़ का भोग लगायें….
अपने वाहन में मंदिर का लाल कपड़ा बांधकर रखें……
मीन राशि –
सुबह से ही मन में मानसिक अशांति रह सकती है…
परिवार में बेवजह विवाद कर सकते हैं….
आलस्य और एकाग्रता की कमी हो सकती है….
उपाय करें तो होगा-
ऊॅ रां राहवे नमः का एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें..
सूक्ष्म जीवों को आहार दें..