AstrologyGods and Goddessउपाय लेख

शनिवार से करना चालू कर दें इस मंत्र का जाप, एक ऐसा मंत्र जिसका जाप करने से आपकी हर समस्या का समाधान हो सकता है

437views

शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करने का विधान शास्त्रों में बताया गया है। कहते हैं कि इस दिन इन्हें प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय लोग करते हैं। ऐसा माना जाता है कि इस दिन हनुमान जी का पूजन करने से शनिदेव की कुदृष्टि से बचा जा सकता है। इसके साथ ही कहा जाता है कि बंदरों को गुड़ व चना खिलाने से हनुमान जी प्रसन्न होते हैं। प्रत्येक शनिवार हनुमान चालीसा का पाठ करने व उनका पूजन करने से व्यक्ति को शनि दोषों का सामना नहीं करना पड़ता है। इसके साथ ही आज हम आपको शनिदेव के एक ऐसे मंत्र के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका जाप करने से आपकी हर समस्या का समाधान हो सकता है।

मंत्र
ऊँ शं शनैश्चराय नमः

कहते हैं कि शनिवार के दिन शनिदेव की पूजा करने के लिए उन्हें नीले पुष्प अर्पित करने चाहिए। इसके साथ ही ऊपर दिए गए शनि मंत्र का 108 बार रुद्राक्ष की माला में जप करें। मान्यता है कि ऐसा हर शनिवार करने से साढ़ेसाती अौर ढैय्या से मुक्ति मिलती है।

कहते हैं कि ऐसा हर रोज़ करने से व्यक्ति को मानसिक शांति का अनुभव होता है, इसलिए इस मंत्र का जाप हर इंसान को हर रोज़ करना चाहिए।