Gods and Goddess

शनि की दृष्टि के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए करें ये उपाय

297views

जानिए, शनि की दृष्टि के दुष्परिणामों से बचने के लिए क्या- क्या उपाय करने चाहिए.

सभी ग्रहों के पास अपनी एक ही दृष्टि होती है और उसे सातवीं दृष्टि कहा जाता है. लेकिन बृहस्पति, मंगल और शनि के पास अन्य दृष्टियां भी होती हैं. इन सभी ग्रहों में सबसे ज्यादा ताक़तवर और क्रूर दृष्टि शनि की मानी जाती है. इसके पास सातवीं दृस्टि के अलावा तीसरी और दसवीं दृष्टि भी होती है, जो की बेहद खतरनाक होती है. ये दृष्टि जिस ग्रह, भाव या व्यक्ति पर पड़ती है, तो उसका नाश भी कर सकती है. शनि की दृष्टि अलग-अलग ग्रहों पर पड़कर अलग-अलग दुष्परिणाम पैदा कर सकती है.

श्री महाकाल धाम मे अपनी शनि शांति  पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

अगर शनि की दृष्टि का प्रभाव अशुभ हो तो क्या उपाय करें-

  • हर शनिवार के दिन लाल वस्त्र धारण करके हनुमान जी के समक्ष खड़े हों और हनुमान चालीसा का पाठ करें.
  • रोज सायंकाल पश्चिम दिशा की ओर दीपक जलाकर शनि देव के मंत्र का जाप करें.
  • घर के छोटो और सहायकों के साथ अच्छा व्यवहार रखें.
  • नीले या आसमानी रंग का अधिक से अधिक प्रयोग करें.

 श्री महाकाल धाम मे अपनी  मांगलिक दोष पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿 

शनि की शांति के उपाय:

    • व्रत और पूजा: शनिवार को शनि देव की पूजा करना, शनिवार का व्रत रखना और शनि मंत्रों का जाप करना।
    • दान और सेवा: गरीबों और दीनों की मदद करना, उन्हें भोजन, कपड़े, और आवश्यक सामग्री देना।

श्री महाकाल धाम मे अपनी राहू पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

शनि की दृष्टि से बचाव के उपाय:

    • शनि शांति यंत्र: शनि शांति यंत्र का धारण करना। ये यंत्र ज्योतिषीय दृष्टि से शनि के अशुभ प्रभावों को कम करने में मदद कर सकते हैं।
    • अष्टद्रव्य यज्ञ: अष्टद्रव्य यज्ञ आदि करना, जिससे शनि के दुष्परिणामों को शांत कर सकें।

श्री महाकाल धाम मे अपनी अर्क विवाह / कुम्भ  विवाह पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

  • कर्मकाण्ड और उपासना: अनुकूल विचार और नैतिक जीवन जीना, धार्मिक कार्यों में नियमित भाग लेना।

श्री महाकाल धाम मे अपनी नारायण नागबली  पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

अन्य सावधानियाँ:

    • दैनिक कार्यों में सतर्कता: शनिवार को कठिन प्रयास करना, ध्यान और सतर्कता से कार्य करना।
    • आदर्श व्यवहार: लोगों के प्रति सम्मानपूर्वक और उचित व्यवहार करना।

श्री महाकाल धाम मे अपनी कालसर्प  पूजन बुक करने के लिए यहाँ क्लिक करें 👈🏿

शनि की दृष्टि शुभ परिणाम कब देती है-

  • जब शनि अपनी राशि मकर या कुम्भ में हो या अपनी उच्च राशि तुला को देख रहा हो.
  • जब शनि मेष, कर्क या सिंह राशि में हो.
  • जब शनि पर बृहस्पति की दृष्टि हो.
  • जब शनि की दृष्टि लाभकारी हो तो व्यक्ति को धन और प्रशासन का वरदान मिलता है.
  • साथ ही व्यक्ति घर से दूर जाकर सफल होता है.
  • व्यक्ति को काफी संघर्ष के बाद सफलता बहुत ऊंचाइयों पर ले जाती है.
  • ऐसा व्यक्ति किसी की प्रॉपर्टी या पैसा नहीं हड़पता है.

इन तरह के सभी कार्मिक ज्योतिष के बाधाओं निवृत्ति के लिए विगत 20 वर्षों से श्री अमलेश्वर महाकाल धाम में नारायणबलि, नागबलि, त्रिपिंडि श्राद्ध, कालसर्प , अर्क विवाह , कुंभ विवाह , कराये जा रहे है। खारून के तट पर बना श्री महाकाल धाम तिर्थ जहां देश भर से श्रद्धालु पधारते है। संपर्क सूत्र – पंडित प्रियाशरण त्रिपाठी ज्योतिषाचार्य  – 9753039055 / 9893363928