नहीं लगता पढ़ाई में मन ? तो करें ये उपाय
स्कूल और कॉलेज के एग्जाम के दौरान छात्र को बोरिंग क्लास, रिपीट होने वाले सवाल और स्टडी मेटेरियल सही न होने की वजह से पढ़ने में ध्यान लगाने में परेशानी होती है.हर स्टूडेंट को परीक्षा और लाइफ का एग्जाम पास करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. स्कूल और कॉलेज की पढ़ाई के दौरान हर छात्र को दिमाग को थकाने वाले बोरिंग लैक्चर, रिपीट हो रहे सवाल और तन-मन को थका देने वाले स्टडी मेटेरियल से गुजरना पड़ता है. पूरा साल तो स्टूडेंट्स फिर भी जैसे-तैसे पढ़ाई करके निकाल लेते हैं, लेकिन जब एग्जाम का दौर शुरू होने वाला होता है, तो पढ़ाई में मन नहीं लगता है।
वातावरण सही न होना
कई बार बच्चे मन से पढ़ाई तो करना चाहते हैं, लेकिन उनके पास इस तरह का वातावरण नहीं बनाया जाता है. जैसे घर या स्टडी रूम के पास बहुत ज्यादा शोर होना, घर के लोगों को आपस में बात-बात का झगड़ा करना या हमेशा दोस्तों के साथ मस्ती और मजाक करते रहना. अगर आपके आसपास भी इस तरह का माहौल है, तो आपको इसे बदलने की जरूरत है. पढ़ाई में मन लगाने के लिए आपको ऐसे दोस्तों से भी दूर रहना चाहिए, जो हमेशा खेलना या बाहर रहना पसंद करते हैं.
समय तय न होना
जिस तरह से हमारे शरीर के खाने, पीने और सोने का एक पैटर्न है. ठीक उसी तरह पढ़ाई करने का भी एक पैटर्न है. अगर आप बिना किसी फोकस पैटर्न के कभी भी पढ़ने बैठ जाते हैं, तो ये दिमाग को भटकाती है. आप छोटे से नोटिफिकेशन से भी पढ़ाई में मन नहीं लगा पाते हैं. पढ़ाई में मन लगाने के लिए आपको एक पैटर्न तैयार करने की जरूरत है. आपको स्कूल या कॉलेज से आने के बाद किस वक्त कौन सा विषय पढ़ना है ।
जरा इसे भी पढ़े : –
कुंडली में है संतानहीनता योग तो करें ये ज्योतिष उपाय…