Gods and Goddess

अगर घर में लगाया तुलसी का पौधा सूख कर हो जाए काला, तो आप पर आने वाली है ये गंभीर मुसीबत

374views

हिंदू धर्म में तुलसी जी का बड़ा महत्‍व है। यदि पानी देने के बावजूद भी यह सूख रही है तो जानें आपके जीवन में क्‍या बुरा असर आने वाला है।

पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक तुलसी सिर्फ एक पौधा नहीं है बल्कि धरती के लिए वरदान है और इसी वजह से हिंदू धर्म में इसे पूज्यनीय माना गया है। भगवान विष्णु की कोई भी पूजा बिना तुलसी के पूर्ण नहीं मानी जाती। इसलिए तुलसी को विष्णुवल्लभा कहा गया है, यानी भगवान विष्णु की सबसे प्रिय।

आयुर्वेद में भी तुलसी का बड़ा प्रयोग है। इसे घर में लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का वास होता है। तुलसी को रोज पानी देने से माता तुलसी की कृपा प्राप्‍त होती है। यदि आपके घर पर लगी तुलसी जल देने के बावजूद सूख रही है तो इसका बुरा प्रभाव आपके घर और आप पर पड़ सकता है। अब आइये जानते हैं इससे जुड़ी कुछ खास बातें…

घर में आने वाला संकट अगर सूख रही हैं तुलसी जी

  • यद‍ि आपके घर में लगी तुलसी सूख कर काली पड़ रही है तो उसे फेके नहीं बल्‍कि उसे किसी नदी में बहा दें।
  • रोजाना तुलसी में जल देते वक्‍त उसमें पास दीपक जलाएं।
  • अपने घर में कभी भी सूखी तुलसी ना रखें, ऐसा करने से आपके घर में परेशानियों का वास होगा।
  • गणेश जी के अलावा शिव जी की पूजा में भी तुलसी का प्रयोग ना करें।
  • बिना उपयोग तुलसी के पत्ते कभी नहीं तोड़ें। ऐसा करने पर व्यक्ति को दोष लगता है।

जल चढ़ाते वक्त पढ़ें ये मंत्र और जरूर करें परिक्रमा
जल चढ़ाते वक्त आपको निम्नलिखित मंत्र पढ़ने चाहिए। महाप्रसादजननी सर्व सौभाग्यवर्धिनी। आधि व्याधि हरा नित्यं तुलसी त्वं नमोस्तुते।। इसके बाद तुलसी की परिक्रमा कीजिए और उसके बाद मां तुलसी का ध्यान कीजिए और 5, 11, 21 या 101 बार परिक्रमा कीजिए।