Other Articlesउपाय लेख

जब गुरू चौथे भाव में हो

203views

गुरू चौथे भाव में

चतुर्थ भाव में अगर गुरू हो तो घरेलू सुख,सम्पत्ति,वाहन,सोने के गहने,सन्तान सुख,नौकरी में पदोन्नति मिलती है।पुखराज धारण करने से इन सब चीजों के सुख में वृद्धि होती है।

विभिन्न लग्नों में चौथे भाव में गुरू हो तो पुखराज धारण करने से क्या लाभ होगा,नीचे दिया गया है-

1.मेष लग्न –

गुरू भाग्येश-द्वादशेश होकर चौथे घर में उच्च राशि में स्थित होगा। पुखराज धारण करने से मकान,वाहन की प्राप्ति होगी,विदेश यात्रा से लाभ रहेगा।

2.वृष लग्न –

गुरू अष्टमेश-लाभेश होकर चौथे घर में सिंह राशि में स्थित होगा। पुखराज धारण करने से गुप्त धन लाभ होगा।विरासत में धन सम्पत्ति मिल सकती है। किसी अज्ञात स्त्रोत से धन लाभ होगा।

3.मिथुन लग्न –

गुरू सप्तमेश – दशमेश होकर चौथे भाव में कन्या राशि में स्थित होगा। पति-पत्नी सुख मिलेगा।दशमेश होकर चौथे भाव में कन्या राशि में स्थित होगा। पति-पत्नि सुख मिलेगा,घरेलू शान्ति रहे। कारोबार बढ़े,मान प्रतिष्ठा मिलेगी।अविवाहितों को नौकरी करने वाली पत्नी मिले ।

4.कर्क लग्न –

गुरू षष्ठेश – भाग्येश होकर चौथे भाव में तुला राशि में स्थित होगा। पुखराज धारण करना लाभकारी रहेगा।

5. सिंह लग्न –

गुरू पंचमेश -अष्टमेश होकर चतुर्थ भाव में वृश्चिक राशि में स्थित होगा। पुखराज धारण करना लाभकारी है। गुप्त धन लाभ होगा। विरासत में धन सम्पत्ति मिलेगी।

6.कन्या लग्न –

गुरू चतुर्थेश – सप्तमेश होकर चौथे भाव में धनु राशि में स्थित होगा। घरेलू तथा पति पत्नी सुख में वृद्धि होगी। अच्छा वाहन न मिले।

7.तुला लग्न –

गुरू तृतीयेश – षष्ठेश होकर चौथे घर में मकर राशि में स्थित होगा। अपनी नीच राशि मकर में होने से पुखराज धारण करना हानिकारक सिद्ध होगा।

8. वृश्चिक लग्न –

गुरू द्वितीयेश – पंचमेश होकर चौथे घर में कुम्भ राशि में स्थित होगा।अतः पुखराज धारण करने से धन – सम्पत्ति – पुत्र सुख मंे वृद्धि होगी।विद्यार्थियों को विद्या लाभ होगा।

9.धनु लग्न –

गुरू लग्नेश – चतुर्थेश होकर चौथे घर में मीनर राशि में स्थित होगा। अतः पुखराज धारण करने से मकान,वाहन,घरेलू सुख में वृद्धि होगी।

10.मकर लग्न –

गुरू द्वादशेश – तृतीयेश होकर चौथे भाव में मेष राशि में स्थित होगा। पुखराज धारण करना इतना लाभकारी नहीं। मिश्रित फल मिलेंगे।

11.कुम्भ लग्न –

गुरू लाभेश – द्वितीयेश होकर चौथे घर मंे स्थित होगा। पुखराज धारण करने से मकान,वाहन सुख रहे,धन लाभ में वृद्धि होगी।

12.गुरू दशमेश –

लग्नेश होकर चौथे घर में मिथुन राशि मंे स्थित होगा। पुखराज धारण करने से स्वास्थ्य में सुधार होगा,कारोबार बढ़ेगा। मान प्रतिष्ठा बढ़ेगी।