ग्रह विशेष

Anisht Graha Upchar : जानें अनिष्ट ग्रहों के चमत्कारी उपाय…

364views

जानें अनिष्ट ग्रहों के चमत्कारी उपाय…

सूर्य अनिष्ट हो तो क्या करे- अगर सूर्य अनिष्ट हो तो हृदय रोग, उदर संबधी विकार, नेत्र संबंधी रोग, धन-नाश, ऋण का बोझ, मानहानि, अपयश एवं ऐश्वर्य-नाश आदि होते हैं। ऐसे में जातक को सूर्य नमस्कार,सूर्य पूजा,हरिवंश पुराण आदि का पाठ करना चाहिए। चन्द्र अनिष्ट हो तो क्या करे- अगर चन्द्र निर्बल या अनिष्ट हो तो मानसिक तनाव, दुर्बल मनःस्थिति, शारीरिक-आर्थिक परेशानी, फेफड़ा संबंधी रोग,माता को बीमारी-कष्ट, सिर दर्द आदि की स्थिति पैदा होती है। ऐसे में कुल देवी या देवता की उपासना करें। निःसन्देह लाभ मिलेगा और कष्टों से मुक्ति प्राप्त होगी।

मंगल अनिष्ट हो तो क्या करे- मंगल को भारद्वाज कुलोत्पन्न ग्रह कहा जाता है। इसे क्षत्रिय जाति, रक्तपूर्ण एवं पूर्व दिशा का अधिष्ठाता कहा गया है। सूर्य, चंद्र एवं बृहस्पति इसकी मित्र राशियां हैं। मंगल प्रधान जातकों का भाग्योदय प्रायः 28वें वर्ष में होता है। मनुष्य में विज्ञान एवं पराक्रम की अभिव्यक्ति मंगल ग्रह के फलस्वरूप् ही होती है। राजनेताओं की हत्या के पीछे अशुभ मंगल की अहम भूमिका होती है। क्योंकि यह भाई से विरोध, अचल सम्पत्ति में विवाद, सैनिक-पुलिस कार्रवाई, आग, हिंसा, चोरी, अपराध और ग ुस्से का कारक है। इससे जिगर के रोग, होंठ फटना आदि स्थितियां भी उत्पन्न होती हैं।ऐसे में हनुमानजी की उपासना- जैसे सुन्दरकांड, हनुमान बाहुक, हनुमद्स्तोत्र, हनुमान चालीसा आदि का पाठ करें और प्रसाद चढ़ाकर लोगों में बांटें। ध्यान रहे, वह प्रसाद खुद न खाएं।

बुध अनिष्ट हो तो क्या करे- बुध को प्राचीन शास्त्रों में भारद्धाज कुलोत्पन्न ग्रह माना गया है। यह शूद्र जाति, हरित वर्ण तथा पश्चिम दिशा का स्वामी है। जीवन के 32वें वर्ष मे भाग्योदय कराता है। बुध के मित्र सूर्य, शुक्र एवं बृहस्पति हैं। यह चतुरता, शीघ्रता एवं बल का कारक है। इसका प्रमाण श्रीकृष्ण की कुंड़ली में मिलता है। भगवान कृष्ण की कुंड़ली में पांचवें स्थान के उच्च बुध ने उनको इतना बड़ा बुद्धिजीवी, कूटनीतिज्ञ तथा ज्ञानी बनाया जो ’गीता’ के ज्ञान से परिलक्षित होता है। अगर बुध बद स्थिति में हो तो पथरी, बवासीर, ज्वर, गुर्दा, स्नायु रोग अथवा दन्त विकारादि होते हैं। ऐसे में दुर्गा सप्तशती का कवच, कीलक एवं अर्गला स्तोत्र का पाठ करें।

बृहस्पति अनिष्ट हो तो क्या करे- उत्तर दिशा का स्वामी बृहस्पति देवताओं का गुरू है। इसकी कृपा मात्र से ही संसार को ज्ञान और गरिमा की प्राप्ति होती है। यह अपनी चमक से संसार को चमत्कृत कर देता है। यह 16वें वर्ष से भाग्योदय कराने लगता है। अतः मीन एवं धनु राशि के जातकों की मेष तथा सिंह राशि के जातकों से मित्रता शुभ रहेगी। यदि बृहस्पति बद (अशुभ) हो तो पुत्र-हानि, संतान में बाधा, विवाह में परेशानी, स्वजनों से वियोग, पत्नी से तनाव एवं घर में विपन्नता होती है। तभी पीलिया, एकान्तिक ज्वर, हड्डी का दर्द, दन्त विकार था पुरानी खांसी उभरकर आती है।ऐसे में जातक को हरि पूजन, हरिवंश पुराण या श्रीमद्भागवत का पाठ करना चाहिए।

शुक्र अनिष्ट हो तो क्या करे- शुक्र दैत्यों का गुरू है। इस ग्रह को भृगु नन्दन भी कहते हैं, क्योकि यह भृगु ऋषि का पुत्र है। वीर्य पर शुक्र का विशेष आधिपत्य है। यह कामसूत्र का कारक है और 25वें वर्ष में भाग्योदय कराता है। बुध-शनि इसके मित्र हैं। इसकी सूर्य तथा चंद्र के साथ शत्रुता रहती है। यह दक्षिण दिशा का स्वामी है। अगर शुक्र निर्बल या बद स्थिति में हो तो जातक को खुशी में गमी, भूत-प्रेत बाधा, विषधर जंतुओं से पाला पड़ना, शीघ्रपतन, सेक्स संबंधी परेशानी, संतान उत्पन्न करने में अक्षमता, दुर्बल-अशक्त शरीर, अतिसार, अजीर्ण, वायु प्रकोप आदि रोग उत्पन्न होते हैं। इसलिए जातक को लक्ष्मीजी का सान्निध्य प्राप्त करना चाहिए।

शनि अनिष्ट हो तो क्या करे- पश्चिम दिशा का अधिष्ठाता शनि ग्रह सूर्य-पुत्र माना जाता है। इसके द्धारा कठिन कार्य करने की क्षमता, गम्भीरता और पारस्परिक प्रेम आदि की भावना जाग्रत होती है। साथ ही पति-पत्नी में मनमुटाव, गुप्त रोग, अग्निकांड, दुर्घटना, अयोग्य संतान, आंखों में कष्ट, पेचिश, अतिसार, दमा, संग्रहणी, मधुमेह, पथरी, मूत्र विकार, रक्तचाप, हृदय दौर्बल्य, कब्ज आदि रोगों की उत्पत्ति होती है। सूर्य, चंद्र और मंगल से शनि की शत्रुता मानी जाती है। यह 36वें वर्ष में उन्नति कराता है। उक्त रोगों तथा कष्टों से मुक्ति के लिए राजा का आशीर्वाद एवं सम्मान प्राप्त करें या भैरव मंदिर में शराब चढ़ाएं। मघपान निषेध रखें। अवश्य लाभ होगा।

राहु- राहु एक छाया ग्रह है। इसके दुष्प्रभाव से आकस्मिक घटना, भूत-प्रेत बाधा, वैराग्य, ज्वर, वैधव्य, विदेश यात्रा, मिरगी, सिर पर चोट, राज कोप, मानसिक रोग, टी.बी., बवासीर, प्लीहा आदि के रोग होते है। राहु विशेष तौर पर राजनीतिक क्षेत्र का कार्केश ग्रह (अशुभ प्रभावों में विशेष लाभकारी) माना जाता है। ऐसी दशा में कन्यादान, गणेश पूजा या कन्याओं की शादी पर पैसे दान करें।

केतु– केतु का प्रभाव मंगल की तरह होता है। फिर भी केतु छाया ग्रह है। इसके बद या दुष्प्रभाव से निगुढ़ विद्याओं का आत्मज्ञान होना अथवा वैराग्य प्राप्त होना बताया जाता है। इससे बीमारियों का प्रकोप बना रहता है। घुटनों में दर्द, मूत्र विकार, अजीर्ण, आमवात, मधुमेह, ऐश्वर्य-नाश, ऋण की बढ़ोत्तरी, पुत्र का दुव्र्यवहार तथा पुत्र पर संकट आते हैं। इसके कुप्रभाव से मुक्ति के लिए बछिया दान अथवा गणेश पूजा करनी चाहिए। कष्टों से अवश्य छुटकारा मिलेगा।

  • यदि चन्द्र ग्यारहवें घर में हो तो वह क्षीण या दुर्बल होता है। ऐसे में माता को घर छोड़ने का कष्ट देना पड़ेगा। तात्पर्य यह है कि जातक की पत्नी के प्रसव-पीड़ा के दौरान माता को 43 दिनों तक किसी पराये घर में आश्रय लेना उत्तम होगा, अन्यथा नवजात शिशु को अनिष्ट स्थितियों का सामना करना पडे़गा। यहां तक कि उसकी मृत्यु भी हो सकती है।
  • यदि मंगल नौवें घर में स्थित हो तो धर्म का नाश, भाग्योदय में रूकावट, बनते कार्याें में बाधा, मानसिक तनाव आदि का सामना करना पड़ता है। ऐसी परिस्थिति में जातक को चाहिए कि भाभी की सेवा करें एवं उनसे आशीर्वाद प्राप्त करें। अगर दूसरे घर में स्थित होते हुए मंगल की दृष्टि पांचवें घर में हो तो धन-नाश, सन्तान में बाधा एवं शारीरिक कष्ट आदि होता है। ऐसे में पितरों का आशीर्वाद लें तथा समान रूप से परिवार की सेवा- सुश्रूषा करें। निःसन्देह पुत्र-रत्न की प्राप्ति होगी।
  • यदि शनि पांचवें घर में स्थित हो तो संतान पर संकट, संतान को कष्ट या संतान हानि होती है। ऐसे में घर में नीम का पेड़ लगाएं। रात्रि को एक गिलास पानी सिरहाने रखकर सोएं और प्रातःकाल उसे पेड़ में डाल दें।
  • यूं तो केतु छाया ग्रह है, लेकिन ’लाल किताब’ इसे पुत्र और कुत्ते का कारक मानती है। यदि जातक को अपने पुत्र पर विशेष संकट मंडराता दिखाई पड़े तोे काले कुत्ते को 43 दिन रोटी खिलाएं या काली गाय को गौ-ग्रास दें।ध्यान रहें, पुत्र पर संकट केतु के प्रभाव से ही आता है।

सूर्य (सिंह राशि)- किसी भी शुभ कार्य के प्रारम्भ में मुंह अवश्य मीठा करें। कार्य अति शुभता के साथ सम्पन्न होगा। रात्रि को अग्नि या चूल्हे की आग दूध से बुझाएं। गेहूं, गुड़ एवं तांबा धर्म-स्थान में दें। हरिवंश पुराण का पाठ करें।
चन्द्र (कर्क राशि)- भैरव मंदिर में दूध का दान करें। अंतिम निवास के स्थान से कूप-जल लाकर घर में रखें। रात्रि के वक्त दूध का सेवन तथा दूध का दान करें। ध्यान रहे, दूध बेचना हानिकारक होगा। सिरहाने दूध का गिलास रखकर सोएं। सुबह उसे किसी गमले की जड़ में या कीकर के वृक्ष पर चढ़ा दें। चांदी का टुकड़ा नदी में प्रवाहित करें। चावल-चांदी अपने पास रखें। मोती धारण करें।
मंगल (वृश्चिक एवं मेष राशि)- हनुमानजी के मन्दिर जाकर बंूदी या लड्डू का प्रसाद चढ़ाकर वितरण करें।साथ ही हनुमान चालीसा, हनुमान बाहुक, या हनुमद्स्तोत्र का पाठ करें। वेदोक्त हनुमानजी की आरती उतारें एवं उपासना करें। पवित्र प्रवाह वाले जल में रेवड़ी-बताशे प्रवाहित करें। तन्दूर वाली मीठी रोटी, मसूर की दाल और मृगछाला धर्म-स्थान में दें। मंूगा धारण करें।
बुध (मिथुन राशि)- फोका कद्दू एवं बकरी दान करें अथवा धार्मिक स्थान में दें। बारह वर्ष से छोटी कन्याओं का पूजन करें। नियमित रूप् से फिटकरी से दांत साफ करें। संभव हो तो नाक छिदवाएं। आदिशक्ति माता दुर्गा की उपासना करें। कनिष्ठिका उंगली में पन्ना धारण करें। चांदी के सिक्के में छेद करके दरिया में डालें। आग में कौड़ियां जलाकर नदी में प्रवाहित करें।
बृहस्पति (धनु और मीन राशि)- अक्षय वृक्षारोपण करें तथा जल चढ़ाएं। नियमित रूप् से पूजा-अर्चना करें। विष्णु सहस्रनाम का पाठ एवं हरिवंश पुराण का श्रवण करें। स्वर्ण, हल्दी, फूल (पीले) एवं चने की दाल धर्म-स्थान में दें । केसर का तिलक करें या नाभि पर लगाएं। भैरव में शराब चढ़ाएं।
शुक्र (तुला तथा वृष राशि)- लक्ष्मीजी का श्रद्धापूर्वक पूजन आरती एवं नैवेद्य के साथ करें। विधवाओं से धन न लें। उनकी सहायता अवश्य करें। गरीबों को सूखी सब्जी और रोटी खिलाएं तथा यथाशक्ति धन दें।दूध, दही, घी, कपूर, सफेद फूल, सफेद मोती एवं चरी को धर्म-स्थान में दे। गौ-ग्रास खिलाएं या गौ-दान करें। अपने भोजन का एक हिस्सा निकालकर गाय को खिलाएं।
शनि (मकर एवं कुम्भ राशि)- गेहूं, उड़द, चना, जौ तथा तिल को चक्की मे पिसवाकर गोलियां बनाएं । तत्पश्चात मछलियों को खिलाएं। कौए को रोटी दें। भगवान् शंकर के शिव महिमा स्तोत्र का पाठ तथा उपासना करें। श्रद्धापूर्वक उड़द, तथा, चकला, बेलन, चिमटा, लोहा, तिल का तेल एवं मद्य दान करें।

राहु- खोटा सिक्का जल मे प्रवाहित करें। सरसों एवं नीलम रत्न किसी भी सफाई कर्मचारी को दें। गौ-मूत्र से दांत साफ करें। दरिया मे कोयला प्रवाहित करना सर्वश्रेष्ठ होगा। मूली दान करें। रोग मुक्ति के लिएयव को गौ-मूत्र से शुद्ध कर डिब्बे में डालकर अपने पास रखें।
केतु- गणेशजी का स्मरण एवं पूजन करें। सतनजे की रोटी कुत्ते को खिलाएं। तिल और चितकबरे रंग का कम्बल दान में दें। कमर के निचले हिस्से के दर्द से बचने के लिए रेशम के धागे में चांदी का छल्ला डालकर शुक्रवार को धारण करें। कपिला गाय का दान करें।
व अगर जन्मकुंडली में सूर्च और बृहस्पति की युति हो तो जातक की आर्थिक स्थिति डांवाडोल हो जाती है। यहां तक कि सम्मान खोने तथा अपयश का भी सामना करना पड़ता है। इसके निदान हेतु जातक स्वर्ण धारण करें। केसर पास रखें। केसर खाएं। पीले फूल निर्जन स्थान पर दबाएं। ये उपाय बृहस्पतिवार को ही करें।

  • अगर जातक के जन्मांक में सूर्च-शनि इकट्ठे हों तो उसकी पत्नी का स्वास्थ्य निर्बल होता है तथा धन की कमी रहती है। ऐसे दोषो के निवारणार्थ पत्नी के वजन के समभागचरी दान करें। ध्यान रहे, अगर सूर्य बलवान हो तो तांबे का सिक्का, तांबे का लोटा, तांबे का कलश और तांबे की मूर्ति दान करें। अगर शनि बलवान या नेक हो तो तवा, चकला एवं बेलन धर्म-स्थान में दें। इसके अलावा लोहा, तिल या लौहपात्र भी दान कर सकते हैं।व यदि जन्मकुंडली में सूर्य-राहु एक साथ हों तो अचानक दुर्घटना, भूत-प्रेत बाधा, ज्वर, अपयश, बनते कार्याें मे परेशानी या तरक्की मे रूकावट आदि अनिष्ट होते है। ऐसे में जातक सूर्यग्रहण के वक्त कोयला-सरसों जल में प्रवाहित करें। गोमेद धारण करें तथा सरस्वतीजी की स्तुति करें।
  • अगर जन्मकुंडली में राहु और चन्द्र इकट्ठे हों तो मानसिक तनाव, राजा से रंक जैसी स्थिति, सिर दर्द एवं अपने भी पराये हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में भी जातक उपरोक्त उपाय करें।
  • अगर जातक की जन्मकुंडली में मंगल-बुध एक साथ हों तो अनुज एवं बहन का स्वास्थ्य अत्यधिक प्रभावित होता है इसके लिए मंगल संबंधी उपाय करें। जैसे-हनुमान एवं गायत्री की उपासना करें। मूंग-मसूर की दाल दान करें। सुराही में सौंफ रखकर निर्जन स्थान में दबाएं।
    वैदिक नियमांे का पालन

’लाल किताब’ के ग्रहों के उपाय करने से पहले निम्नांकित स्थितियों को आत्मसात कर लें। इन वैदिक नियमों का पालन किए बिना नौ ग्रहों के उपाय का फल निष्प्रभावी सिद्व होगा-

शंख-ध्वनि प्रातःकाल अवश्य करें।
 त्ुलसी का वृक्ष अवश्य लगाएं।
 ब्राम्हणों को भोजन अवश्य कराएं।
 लक्ष्मीजी की उपासना अवश्य करें।
 एकादशी वाले दिन दान अवश्य करें।
 अतिथि की सेवा-सत्कार करें।